28 March 2023 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 28 मार्च 2023 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1.महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले संस्करण की विजेता टीम कौन सी है?
A) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
B) मुंबई इंडियंस
C) यूपी वॉरियर्स
D) दिल्ली कैपिटल्स
उत्तर :- मुंबई इंडियंस ( महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहली बार आयोजन मुंबई में किया गया जिसका टाइटल स्पॉन्सर टाटा है इस प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मुंबई, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और गुजरात की टीम में शामिल है। वर्ष 2023 के प्रीमियर लीग की सबसे महंगी टीम अहमदाबाद की टीम है जिससे अदानी ग्रुप में खरीदा था। वर्ष 2023 के महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना है जो कि राजस्थान के टीम का हिस्सा थी। स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। )
प्रश्न 2.हाल ही में भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा वायु परिहार अभ्यास का आयोजन कहां किया गया है?
A) दक्षिणी कमान में
B) उत्तरी कमान में
C) पूर्वी कमान में
D) पश्चिमी कमान में
उत्तर :- पूर्वी कमान में ( हवाई परिहार सैन्य अभ्यास में भारत के थल सेना और वायु सेना दोनों शामिल थे। इस सैन्य अभ्यास का आयोजन भारत के पूर्वी कमान में किया गया। इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना के बीच तालमेल को बढ़ाना और इसकी क्षमता को बढ़ाना है। भारत के पूर्वी कमान में आयोजित इस सैन्य अभ्यास को लगभग 96 घंटे तक जारी रखा गया। )
प्रश्न 3. मनरेगा के अंतर्गत सबसे अधिक मजदूरी ₹357 देने वाला राज्य कौन सा है?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा
उत्तर :- हरियाणा (नरेगा को वर्ष 2005 में लाया गया जो 2 फरवरी 2006 से पूरी तरह से प्रभावी हो गया। बाद में इसका नाम 2 अक्टूबर 2009 को बदलकर मनरेगा कर दिया गया। जिसके अंतर्गत 100 दिन का रोजगार प्रदान करने की गारंटी है। नरेगा अधिनियम 2005 की धारा 6 के एक के अंतर्गत या कहा गया है कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी कितनी होगी इसका निर्धारण केंद्र के द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा के दर में बढ़ोतरी की है जिसके अंतर्गत ₹6 से लेकर ₹26 तक बढ़ाया गया है। एक अप्रैल 2023 से लागू कर दिया जाएगा। )
प्रश्न 4.हाल ही में पहला संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया है?
A) मॉन्ट्रियल
B) टोक्यो
C) नई दिल्ली
D) न्यूयॉर्क
उत्तर :- न्यूयॉर्क में (यूनाइटेड नेशन के द्वारा पहला संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 2023 का आयोजन न्यूयॉर्क में कराया गया है। जिसका थीम वाटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट रखा गया है। इस सम्मेलन को तजाकिस्तान और नीदरलैंड ने मिलकर आयोजित किया था। )
प्रश्न 5.हाल ही में भारत का पहला विश्व का पांचवा बॉक्साइट सीआरएम किसने विकसित किया है?
A) हिंडालको
B) बाल्को
C) नाल्को
D) वेदांता समूह
उत्तर :- नाल्को ने ( नाल्को का मुख्यालय कोरापुट उड़ीसा में है, जिसने भारत का पहला बॉक्साइट सीआरएम विकसित कर लिया है जो कि दुनिया के पांचवें नंबर का सीआरएम है। जिसे विकसित करने में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने नाल्को की मदद की। सी आर एम का फुल फॉर्म सर्टिफाइड रॉ मैटेरियल होता है। )
प्रश्न 6. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट को कहां से प्रारंभ किया है?
A) हरियाणा से
B) छत्तीसगढ़ से
C) नई दिल्ली से
D) गुजरात से
उत्तर :- हरियाणा में (हरियाणा के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट को शुरू किया है जिसका उद्देश्य अरावली के 5 किलोमीटर में वनीकरण करना है। यह प्रोजेक्ट अफ्रीकी ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट पर आधारित है। )
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के गंधमर्दन पहाड़ियों को देश का 37 वां जय विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है?
A) उड़ीसा
B) तमिल नाडु
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल
उत्तर :- ओडिशा में ( भारत का साहित्य समाज जय विविधता विरासत स्थल उड़ीसा में स्थित गंधमर्दन पहाड़ी को बनाया गया है। गंधमर्दन पहाड़ी को आयुर्वेद का स्वर्ग भी कहा जाता है। जो भारत का 37 वां और उड़ीसा का तीसरा जय विविधता विरासत स्थल है। )
प्रश्न 8.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र भवन में लांच की गई पुस्तक युद्ध और महिलाएं का लेखक कौन है?
A) तस्लीमा नसरीन
B) सलमान रुश्दी
C) अनुराग बिहार
D) डॉक्टर एम ए हसन
उत्तर :- डॉ एम ए हसन ( डॉक्टर m.a. हसन के द्वारा लिखा गया युद्ध और महिलाएं नाम का पुस्तक संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम बांग्लादेश और यूरोप में लॉन्च किया गया। )
प्रश्न 9. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए किस ने स्वर्ण पदक जीता?
A) नीतू घनघास
B) निखत जरीन
C) लवलीना बोरगोहेन
D) उपयुक्त में से सभी
उत्तर :- उपरोक्त में से सभी ( महिला मुख्य माजी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन भारत के नई दिल्ली में कराया गया। किस का ब्रांड एंबेस्डर एमसी मैरीकॉम और फरहान अख्तर को बनाया गया था। जिसमें भारत ने कुल 4 स्वर्ण पदक जीते। )
प्रश्न 10. हाल ही में वन वर्ल्ड टीवी समिट का आयोजन कहां किया गया है?
A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) वाराणसी
D) बेंगलुरु
उत्तर :- वाराणसी ( 24 मार्च को वर्ल्ड टीवी दिवस मनाया गया जिसकी खोज 24 मार्च 1883 में रॉबर्ट कोच ने की थी यह एक माइक्रो बैक्टीरिया जीवाणु है। जिसका आयोजन वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किया गया। )