3 April 2023 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 3 अप्रैल 2023 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1. NATO का 130 वां सदस्य देश कौन बना?
A) फिनलैंड
B) यूक्रेन
C) स्वीडन
D) हंगरी
उत्तर :- फिनलैंड ( द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्ति के बाद दो अलग पावर का निर्माण हुआ जो कि यूएसए और यूएसएसआर के रूप में था। जहां अमेरिका पूंजीवादी देशों का नेतृत्व करता था वही यूएसएसआर साम्यवादी देशों का नेतृत्व करता था। अमेरिका और रूस ने दो अलग-अलग सेंड गुड का निर्माण किया अमेरिका के द्वारा जहां नाटो का निर्माण किया गया तो वहीं रूस के द्वारा वारसा पैक्ट का निर्माण किया गया, लेकिन 1991 में यूएसएसआर के विघटन के बाद वारसा पैक्ट को समाप्त कर दिया गया लेकिन नाटो अभी भी जारी रहा। नाटो की स्थापना 1949 ईस्वी में की गई थी जिसमें कुल 30 सदस्य देश है लेकिन हाल ही में स्टोलटेनबर्ग की अध्यक्षता में फिनलैंड को नाटो में शामिल किया गया। इसी के साथ अब नाटो में कुल सदस्य देशों की संख्या 31 हो गई है।)
प्रश्न 2. गोपनीयता संबंधी चिंताओं के कारण हाल ही में किस देश ने चार्ट जीपीटी पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला पश्चिमी देश बना?
A) ब्रिटेन
B) डेनमार्क
C) जर्मनी
D) इटली
उत्तर :- इटली ( चित्राकोट है जोकि मानव की तरह भाषा का उपयोग करके उत्तर प्रदान करता है, हाल ही में इटली ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं को लेकर इस पर बैन लगा दिया है क्योंकि इटली का मानना है कि इससे गोपनीयता का अधिकार का उल्लंघन हो सकता है। )
प्रश्न 3. हाल ही में डब्ल्यूएचओ के द्वारा किसे मलेरिया मुक्त होने के लिए प्रमाणित किया गया?
A) नेपाल
B) अज़रबैजान
C) तजाकिस्तान
D) बी और सी दोनों
उत्तर :- अजरबैजान और तजाकिस्तान ( डब्ल्यूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को किया गया डब्ल्यूएचओ के द्वारा किसी भी देश को किसी भी रोग से मुक्त होने का प्रमाण तब दिया जाता है जब वहां 3 साल तक कोई भी उस रोग से ग्रसित केस ना मिले हाल ही में अजरबैजान और तजाकिस्तान को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है मलेरिया मादा इनफ्लुएंस मच्छर के काटने से होता है जिसकी खोज रोनाल्ड रॉस ने की थी जिसके लिए रोनाल्ड रॉस को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।)
प्रश्न 4. भारत किस देश के साथ मिलकर 10वां SLINEX 2023 नौसैनिक युद्धाभ्यास का आयोजन करेगा?
A) नेपाल
B) फ्रांस
C) मालद्वीप
D) श्रीलंका
उत्तर :- श्रीलंका (भारत श्रीलंका के साथ मिलकर दसवें स्लिनेक्स 2023 नौ सैनिक युद्ध अभ्यास करने जा रहा है जिसका आयोजन श्री लंका की पूर्व राजधानी कोलंबो में किया गया है।इस नौसैनिक युद्धाभ्यास में भारत की तरफ से आई एन एस सावित्री और आई एन एस किलतान शामिल किया जाना है। मित्र शक्ति सैन्याभ्यास भी भारत और श्रीलंका के बिच किया जाता है। )
प्रश्न 5.हालहीं में घातक प्लांट फंगस से इंसान में संक्रमण का दुनिया का पहला मामला कहां दर्ज किया गया है?
A) केन्या
B) तंजानिया
C) कोलकाता
D) युगांडा
उत्तर :- कोलकाता ( हाल ही में कोलकाता में 61 वर्ष का एक व्यक्ति घातक प्लाट संगत से ग्रस्त पाया गया। यह व्यक्ति एक माइकोलॉजिस्ट था जो लगातार पौधे और कवक के साथ काम कर रहा था। जांच के बाद इस व्यक्ति के गले में चोंडो स्टेरियम परफुरियम नमक कवक पाया गया पौधों में सिल्वर लिफ़ रोग होता है। )
प्रश्न 6. हाल ही में हिंदू फोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन सा बन गया?
A) न्यूयॉर्क
B) कैलिफोर्निया
C) सिएटल
D) जॉर्जिया
उत्तर :- जॉर्जिया ( हिंदू फोबिया का अर्थ हिंदू धर्म की निंदा करना या इससे डर लगना है। लेकिन हाल ही में अमेरिका का एक राज्य जॉर्जिया में हिंदू फोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है और इसी के साथ ही यह ऐसा करने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है। )
प्रश्न 7.हाल ही में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान ने किस नाम से भारत की पहली गिर नस्ल की क्लोन मादा बछड़ा का उत्पादन किया है?
A) डोली
B) गंगा
C) महिमा
D) गरिमा
उत्तर :- गंगा ( राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान हरियाणा के करनाल में स्थित है। इस अनुसंधान संस्थान के द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए गिर नामांक नस्ल की क्लोन माता का बछड़ा तैयार किया गया है। क्लोन मादा बछड़ा का नाम गंगा रखा गया है। जिसका वजन 32 किलोग्राम है और यह प्रतिदिन 15 किलो दूध का उत्पादन करता है। )
प्रश्न 8.हाल ही में नासा के नवस्थापित मून टू मार्स प्रोग्राम का प्रमुख किसे बनाया गया है?
A) अमित छत्रिय को
B) अरुणा मिलर को
C) रेयान बरनावी को
D) ऐसी चरणीय को
उत्तर :- अमित क्षत्रिय (नासा के द्वारा वर्ष 2022 में मून टू मार्स मिशन को शुरू किया गया था ,जिसका उदेश्य मनुष्य को मंगल तक पहुंचाना है। जिसका पहला प्रमुख अमित खत्री को बनाया गया जो कि भारतीय मूल के एक इंजीनियर हैं।)
प्रश्न 9. वर्ल्ड ट्री सिटी लिस्ट 2022 में किस भारतीय शहर को शामिल किया गया है?
A) हैदराबाद
B) मुंबई
C) कोच्चि
D) पणजी
उत्तर :- मुंबई ( वर्ल्ड ट्री सिटी लिस्ट की शुरुआत 2019 में फूड एंड एग्रीकल्चर के द्वारा शुरुआत की गई। इस लिस्ट में 2021 में भारत के 2 शहर मुंबई और हैदराबाद को शामिल किया गया था वहीं 2022 में भारत के शहर मुंबई को शामिल किया गया है। जिसका उद्देश्य वर्ष 2027 तक 50 किलो पौधों को लगाना है। )
प्रश्न 10.हाल ही में दिवंगत हुए सलीम दुरानी का संबंध किस खेल से था?
A) फुटबॉल
B) कुश्ती
C) क्रिकेट
D) मुक्केबाजी
उत्तर :- क्रिकेट (सलीम दुर्रानी का जन्म काबुल अफगानिस्तान में हुआ था जो कि भारत की तरफ से खेला करते थे। यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। इनका क्रिकेट करियर 1960 से 1973 तक रहा। )