4 April 2023 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 4 अप्रैल 2023 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1.ग्लोबल वार्मिंग में राष्ट्रीय योगदान ग्लोबल सूची में पहले स्थान पर कौन सा देश स्थित है?
A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) रूस
उत्तर :- अमेरिका (ग्लोबल वार्मिंग सूची 2023 यूरोप और अमेरिका के शोधकर्ताओं के द्वारा जारी किया गया है। इस सूची के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के लिए सबसे जिम्मेदार गैस CO2 को माना गया है। इसके बाद मिथेन गैस को माना गया है। इस सूची के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने में अमेरिका का स्थान प्रथम है, जो कि 17.3% अकेले ग्लोबल वार्मिंग को प्रभावित करता है। वहीं द्वितीय स्थान पर चीन को और तीसरे स्थान पर उसको रखा गया है। अगर इसमें भारत की बात की जाए तो इसमें भारत का स्थान पांचवा है जो कि इससे पहले वाले सूची में भारत का स्थान दसमा था।)
प्रश्न 2.हाल ही में ट्रांसपेसिफिक भागीदारी समझौता में शामिल होने वाला देश कौन सा है?
A) भारत
B) चीन
C) अमेरिका
D) ब्रिटेन
उत्तर :- ब्रिटेन (ट्रांसपेसिफिक भागीदारी समझौता जिसे टीपीपी के नाम से भी जाना जाता है इसमें हाल ही में ब्रिटेन शामिल हुआ है। टीपीपी की स्थापना 2018 में की गई थी। इसमें प्रशांत महासागर से लगे लगभग 11 देश शामिल थे। टीपीपी एक्ट्रा का मुक्त व्यापार समझौता है।)
प्रश्न 3.हाल ही में इसरो ने पुनः प्रयोज्य लॉन्च वाहन स्वायत लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया है?
A) तमिलनाडु में
B) कर्नाटक
C) केरल में
D) आंध्र प्रदेश में
उत्तर :- कर्नाटक (RLV LEX – रिन्यूएबल लॉन्च व्हीकल ऑटोनॉमस लैंडिंग मिशन एक ऐसा व्हीकल है जिससे एक बार यूज करने के बाद दोबारा यूज किया जा सकता है। इसलिए व्हीकल की टेस्टिंग इसरो ने कर्नाटक के चित्रकूट से की है।)
प्रश्न 4. हाल ही में अमेरिका ने किस देश की नौसेना के साथ पहला पनडुब्बी रोधी अभियान का आयोजन किया है?
A) जापान
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) ए और बी दोनों
उत्तर :- जापान और दक्षिण कोरिया (होली के दिनों में उत्तर कोरिया ने पानी में चलने वाले ड्रोन का निर्माण किया था जो अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम था साथ ही साथ हुआ समुद्र में सुनामी भी ला सकता है। जिसे काउंटर करने के लिए अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर पनडुब्बी रोधी अभियान का आयोजन किया है इस तरह का अभियान का आयोजन पहली बार किया गया है। )
प्रश्न 5.हाल ही में अंतरिक्ष कंपनी इन स्पेस ने स्टार्टअप के लिए अंतरिक्ष डिजाइन प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां किया है?
A) अहमदाबाद
B) पुणे
C) बेंगलुरु
D) श्रीनगर
उत्तर :- अहमदाबाद (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन प्राधिकरण केंद्र की स्थापना वर्ष 2020 में की गई थी। इस प्राधिकरण केंद्र के द्वारा नए-नए स्टार्टअप के डिजाइन और उस को कार्यान्वित करने के लिए डिजाइन प्रयोगशाला का उद्घाटन गुजरात के अहमदाबाद में किया गया है। )
प्रश्न 6. हाल ही में एयरटेल ने किस बैंक के सहयोग से व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की है?
A) एचडीएफसी
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
D) आईसीआईसीआई
उत्तर :- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( एयरटेल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर व्हाट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत की है। जिसकी वजह से अब बैंक ग्राहक अपनी बैंक सेवाएं व्हाट्सएप पर ही प्राप्त कर पाएंगे। जिससे वित्त समावेशन भी बढ़ने वाला है। जो कि 24 * 7 लागू रहेगा। )
प्रश्न 7.पटना मेट्रो परियोजना के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है?
A) न्यू डेवलपमेंट बैंक
B) जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी
C) एशियन डेवलपमेंट बैंक
D) विश्व बैंक
उत्तर :- गंगा (पटना मेट्रो परियोजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जिसका कार्य अभी तक जारी है। जिसकी कुल लंबाई 14.05 किलोमीटर की होगी। जिसके निर्माण कार्य में जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।इस सहयोग के अंतर्गत 5509 करोड रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। )
प्रश्न 8.हाल ही में स्कूल चले अभियान का शुभारंभ कहां किया गया है?
A) बिहार में
B) राजस्थान
C) हरियाणा में
D) उत्तर प्रदेश में
उत्तर :- उत्तर प्रदेश में ( वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य मांगने को 100% बढ़ाना है और स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल में लाना है। यह अभियान प्रतिवर्ष शुरू किया जाएगा वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश में ही 1 अप्रैल से यह कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया है। )
प्रश्न 9.फरवरी 2023 के सीसीटीएनएस रैंकिंग में पहला स्थान किसे प्रदान किया गया है?
A) हरियाणा को
B) हिमाचल प्रदेश को
C) दिल्ली को
D) उत्तर प्रदेश को
उत्तर :- हरियाणा ( क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम जिसे शार्ट में सीसीटीएनएस भी कहा जाता है। जिसका उद्देश्य हो रहे अपराधों को ट्रैक करना है। सीसीटीएनएस की शुरुआत वर्ष 2009 में की गई थी। वर्ष 2023 के फरवरी माह में जारी सीसीटीएनएस रैंकिंग सूची में हरियाणा का स्थान पहला है। वही उत्तर प्रदेश का स्थान दूसरा रहा। )
प्रश्न 10.हाल ही में मियामी ओपन 2023 की एकल महिला वर्ग की विजेता कौन है?
A) एलेना रायबाकिना
B) पेट्रा क्वितोवा
C) ईगा सवितेक
D) नाओमी ओसाका
उत्तर :- पेट्रा क्वितोवा ( मियामी ओपन की शुरुआत 1985 ईस्वी में की गई थी जो पहली बार अमेरिका में खेला गया था। जिसका आयोजन हार्ड रॉक ग्राउंड पर किया जाता है। जिसकी पहली महिला विजेता पेट्रा क्वितोवा बनी। )