5 April 2023 Current Affairs In Hindi : आज के इस पोस्ट में 5 अप्रैल 2023 करंट अफेयर्स प्रश्नावली (Daily Current Affairs) के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट सामसयिक की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1.मिशन आर्टेमिस द्वितीय के साथ चंद्रमा पर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन होगी?
A) जेसिका अमीर
B) सुनीता विलियम्स
C) सिरीशा बांद्रा
D) क्रिस्टीना कोच
उत्तर :- क्रिस्टीना कोच ( आर्टेमिस सेकंड मिशन नासा के द्वारा भेजा जा रहा है जो कि अमेरिका की एक अंतरिक्ष एजेंसी है। जिसका उद्देश्य वर्मा प्रमाण उसका उतारना है। चंद्रमा पर पहली बार व्यक्ति 19 जुलाई 1969 को गया था।आर्टेमिस मिशन के तहत आर्टेमिस वन में मानवरहित रॉकेट को भेजा गया था वही आर्टेमिस सेकंड मिशन में मानव युक्त भेजा जाएगा लेकिन यह चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाएगा। वहीं अगर तीसरे आर्टेमिस मिशन की बात की जाए तो उसमें मानव युक्त चंद्रमा पर लैंड करवाया जाएगा। )
प्रश्न 2.हाल ही में विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023 24 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का कितना?
A) 6.0%
B) 6.1%
C) 6.3%
D) 6.2%
उत्तर :- 6.3% (हाल ही में वर्ल्ड बैंक के द्वारा भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023 24 मई भारत का जीडीपी विकास दर 6.3% रहने वाला है। )
प्रश्न 3.वर्ष 2023 में नेत्रहीनता रोकथाम सप्ताह किस अवधि में आयोजित किया जा रहा है?
A) 1 से 7 अप्रैल
B) 26 से 31 मार्च
C) 5 से 12 अप्रैल
D) 3 से 10 अप्रैल
उत्तर :- 1 से 7 अप्रैल ( वर्ष 2023 में नेत्रहीनतारोकथाम सप्ताह दिवस 1 से 7 अप्रैल तक मनाया जाएगा।जिसका उद्देश्य अंधापन का कारण बताना जागरूकता पैदा करना और आंखों की देखभाल करना है।)
प्रश्न 4. मानव वन्यजीव संघर्ष पर पहला वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
A) ब्रिटेन में
B) कनाडा में
C) ब्राजील में
D) मलेशिया
उत्तर :- ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड में (जब विश्व संरक्षण के लिए cop15 कनाडा के मांट्रियल में आयोजित किया गया था। जिसमें कुल में घोषणा पत्र जारी किया गया था। इसके लक्षण नंबर 4 में कहा गया है कि मानव और वन जीव के बीच संघर्ष को कम किया जाना चाहिए। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए मानव वन्यजीव संघर्ष का पहला वैश्विक सम्मेलन इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में आयोजित कराया गया है। )
प्रश्न 5. एमएफ हाइड्रा दुनिया की तरह हाइड्रोजन संचालित नौका कहां पर शुरू किया गया है?
A) इटली
B) स्वीडन
C) नॉर्वे
D) फ्रांस
उत्तर :- नॉर्वे (एमएफ हाइड्रा दुनिया की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका है। इस नौका का निर्माण नार्वे की एक कंपनी नोरलेड के द्वारा किया गया है।यह नौका 300 यात्री और 80 वाहन एक बार में ले जाने में सक्षम है। इस नौका से ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम होगा। क्योंकि हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा है।)
प्रश्न 6. हाल ही में हु एंड कराई नोटिस कहां जारी किया गया है?
A) पंजाब में
B) गुजरात में
C) केरल में
D) गोवा में
उत्तर :- पंजाब (अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने हुए एंड क्राय नोटिस जारी किया है। अमृतपाल खालिस्तान संपादक और उसका प्रचारक है। यू एंड कराई नोट इसका मतलब है हल्ला गुल्ला करना।)
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश की बस होली चित्रकारी को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) गुजरात
D) जम्मू कश्मीर
उत्तर :- जम्मू कश्मीर ( जीआई टैग का मतलब ग्लोबल इंडिकेटर या भौगोलिक संकेत होता हैहोता है। वर्ष 2023 में एक साथ 33 उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया है। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर का बसोहली चित्रकारी भी शामिल है। साथ ही साथ इसमें लद्दाख का वुड कार्विंग भी शामिल किया गया है। )
प्रश्न 8.4 अप्रैल 2023 को देश भर में 24वें तीर्थंकर महावीर की जयंती मनाई गई है इनका संबंध किस धर्म से है?
A) जैन धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) पारसी धर्म
D) सिख धर्म
उत्तर :- जैन ( महावीर स्वामी को वर्धमान और जिन के नाम से भी जाना जाता है। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 में और अंतिम तीर्थंकर थे। महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष के 13 वीं तारीख को कुंडल ग्राम बिहार में हुआ था। महावीर स्वामी के पिता का नाम सिद्धार्थ था।)
प्रश्न 9.हाल ही में पीवी सिंधु किस बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में उप विजेता रही?
A) मेड्रिड स्पेन मास्टर टूर्नामेंट
B) टोक्यो मास्टर टूर्नामेंट
C) थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट
D) मलेशिया मास्टर टूर्नामेंट
उत्तर :- मेड्रिड स्पेन टूर्नामेंट ( मेड्रिड स्पेन टूर्नामेंट बैडमिंटन का टूर्नामेंट है जिसे स्पेन में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के खिलाड़ी मरीज का विजेता बनी जो कि पीवी सिंधु को हराकर बनी है।इस टूर्नामेंट का पुरुष विजेता जापान का नसीमातो है।)
प्रश्न 10.हाल ही में डिजिटल रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी का शुभारंभ कहां हुआ है?
A) ओडिशा में
B) छत्तीसगढ़
C) झारखंड
D) बिहार में
उत्तर :- छत्तीसगढ़ ( रेडियो संगवारी एक डिजिटल रेडियो स्टेशन है। जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ में किया गया है। )